देहरादून, जून 6 -- देहरादून। बेरोजगार आयुर्वेदिक डिप्लोमा पंचकर्म अटेंडेंट एसोसिएशन ने शुक्रवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से मुलाकात की। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष रूडियाल ने कहा कि आयुर्वेदिक अस्पतालों में पंचकर्म अटेंडेंट के पद सृजन का प्रस्ताव लंबे समय से लंबित है। अभी तक कोई भी शासनादेश जारी नहीं हुआ है। पूर्व में सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था कि जल्द कार्रवाई होगी। सचिव आयुष को प्रस्ताव का परीक्षण करवा कर आख्या सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। आज आठ महीने बीतने के बाद भी फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में नहीं भेजी गई। संगठन ने इस पर नाराजगी भी जताई। एसोसिएशन ने पद सृजित कर उचित कार्यवाही की मांग की। जल्द प्रस्ताव को कैबिनेट में लाकर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...