अलीगढ़, अगस्त 26 -- अलीगढ़ वरिष्ठ संवाददाता। आयुर्वेदिक अस्पताल अब सिर्फ जड़ी-बूटियों और परंपरागत उपचार तक सीमित नहीं रहे, बल्कि आधुनिक जांच सुविधाओं से भी लैस हो गए हैं। इन अस्पतालों में ब्लड प्रेशर, शुगर, खून की जांच सहित कई आधुनिक जांचें अब आधुनिक उपकरणों की मदद से की जा रही हैं। इससे मरीजों को समय पर रोग की सही जानकारी मिलने लगी है, उपचार भी अधिक प्रभावी हो रहा है। चिकित्सा की प्राचीन पद्धति आयुर्वेद के प्रति लोग आकर्षित हो रहे हैं। यही कारण है कि जिले के 25 आयुर्वेदिक अस्पतालों में मरीजों की संख्या 30 प्रतिशत तक बढ़ी है। आगरा रोड स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्म की सुविधा भी है। पंचकर्म चिकित्सा को शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालने और रोगों की जड़ पर वार करने के लिए सबसे प्रभावी माना जाता है। विभागीय अधिकारियों का कहना है एलोपैथिक...