बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- आयुमान योजना से जिले का पहला प्राइवेट अस्पताल जुटा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुमान कार्ड योजना से जिले का पहला प्राइवेट अस्पताल जुट गया है। आयुमान योजना की जिला समन्वयक प्रभा पाल ने बताया कि शहर के मेहुंस रोड में स्थित रंजन मेमोरियल हॉस्पीटल को जोड़ा गया है। इस अस्पताल में आयुमान कार्डधारियों का जनरल सर्जरी की सुविधा मिलेगी। तीन अन्य प्राइवेट अस्पतालों की जांच प्रक्रिया चल रही है। सभी शर्तों को पूरा करने के बाद इन तीनों अस्पताल को भी आयुमान योजना से जोड़ दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...