रुद्रपुर, अप्रैल 7 -- खटीमा। आयुध कोर के पूर्व सैनिकों ने सितारगंज रोड स्थित एक निजी होटल में सोमवार को 250वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। उन्होंने शहीद सैनिकों के त्याग, बलिदान और योगदान को याद करते हुए उनको नमन किया। आयुध कोर के गौरवशाली इतिहास को याद किया गया। इस दौरान सूबेदार मेजर एमडी अवस्थी (सेनि.), सूबेदार धन सिंह (सेनि.), प्रेम सिंह, गोविंद सिंह, आरएस भंडारी, विक्रम चंद, लक्ष्मण चंद, केएन कापड़ी, राजेंद्र सिंह, पुष्कर भंडारी, आरएस भंडारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...