हजारीबाग, मई 24 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त को ललन कुमार पांडे ने ज्ञापन सौंपकर चतरा जिला टंडवा के अंचलाधिकारी जांच प्रतिवेदन को रद्द करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रमंडलीय आयुक्त के पत्रांक 92 दिनांक 17 जनवरी 2025 के आलोक में अंचल अधिकारी टंडवा ने पत्रांक 322 दिनांक 21 मार्च 2025 को जो प्रतिवेदन भेजा है। वह भ्रामक और तथ्य से परे है। जो अंचल अधिकारी की मनमानी को दर्शाता है। उन्होंने छह महीने में तीन प्रतिवेदन अलग-अलग भेजा है। जबकि उन्होंने जो कागजात जमा किया है। उसे आधा अधूरा दिखाकर प्रतिवेदन तैयार किया गया है। जबकि स्थल निरीक्षण के समय सहायक समाहर्ता अमित कुमार आइएएस ने उनके कागजात को सही पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...