मिर्जापुर, सितम्बर 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता। श्री विंध्य पंडा समाज/विंध्य विकास परिषद का चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर पण्डा समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को विंध्याचल मण्डल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी से मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल में शामिल पण्डा समाज के सदस्यों ने बीते आठ साल से चुनाव नहीं कराए जाने पर नाराजगी जतायी। पण्डा समाज के सदस्यों का कहना था कि इससे पंडा समाज के नये सदस्यों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है। प्रतिनिधियों ने मंदिर व्यवस्था में सुधार और जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की। प्रतिनिधियों का कहना था कि लंबे समय से चुनाव न होने से व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। मंडलायुक्त ने सभी की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और आश्वासन दिए कि इस पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पंडा समाज ने भरोसा जताया कि शीघ...