जमुई, अगस्त 26 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता , विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में आयुक्त सह मुंगेर सह-निर्वाचक सूची प्रेक्षक अवनीश कुमार सिंह द्वारा जिला का प्रथम भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम समाहरणालय सभा कक्ष में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के जिला अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधि के साथ बैठक की गई। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी जमुई द्वारा बताया कि ज़िले के सभी चारों विधानसभा में कुल 1595 मतदान केंद्र हैं। ड्राफ्ट रोल के अनुसार कुल 1248208 मतदाता हैं, जिनमें 655439 पुरुष, 592743महिला एवं 26 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। साथ ही 1248208 निर्वाचक के विरुद्ध 1235761अर्थात 99%निर्वाचकों का डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दिया गया है । बैठक में उपस्थित सभी राजनैतक दलों के प्रतिनिधियों से बारी बारी...