बस्ती, नवम्बर 30 -- बस्ती। आयुक्त सभागार में मंडल की 50 लाख से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा हुई। यह समीक्षा समीक्षा मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने किया। मण्डलायुक्त ने सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं की बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि आगामी बैठक से पहले प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाए। आयुक्त ने कहा कि निर्माण कार्यों में शिथिलता कदापि क्षम्य नहीं है। ऐसा होने पर कार्यदायी संस्था के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। समीक्षा में आयुक्त ने पाया कि मण्डल में जनपद बस्ती की 144, सिद्धार्थनगर की 128 तथा संतकबीरनगर की 87 परियोजनाओं के सापेक्ष मण्डल की प्रगति 86.96 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अवशेष लक्ष्य निर्धारित अविधि में पूरा करने में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की ...