किशनगंज, नवम्बर 26 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि समाहरणालय के महानंदा सभागार में पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में सीमा सुरक्षा से संबंधित एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था, गश्ती व्यवस्था तथा तस्करी की रोकथाम एवं समन्वयात्मक कार्रवाई से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक सम्पन्न होने के बाद आयुक्त राजेश कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित विधि प्रशाखा, जिला अभिलेखागार, लोक शिकायत निवारण कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों का विधिवत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने समाहरणालय परिसर में निर्माणाधीन जिला शिक्षा कार्यालय भवन का भी अवलोकन किया तथा इसके निर्माण कार्य की प्रगति, कार्य-गुणवत्ता एवं क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...