रांची, मई 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र बुधवार को लापुंग प्रखंड पहुंचे और प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की। सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मध्याह्न भोजन में मेन्यू में समय-समय पर बदलाव करने को कहा। स्कूलों मे पेयजल, सफाई, शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने आयुक्त को बताया कि पोशाक, छात्रवृत्ति, किताबें,साइकिल का वितरण हो चुका है। लापुंग प्रखंड में लगभग 112 स्कूल है जिसमें इस बार लगभग 8382 नामांकन हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि प्रचार प्रसार के अभाव के कारण लोगों को पता ही नहीं है कि सरकारी अस्पताल में किन क...