मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राजकुमार ने मंगलवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मुजफ्फरपुर विधानसभा के मध्य विद्यालय सरैयागंज, बैंक रोड, उत्तरी भाग, बूथ- 78, मध्य विद्यालय सरैयागंज, बैंक रोड, दक्षिणी भाग व बूथ- 79 शामिल था। इस क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त ने बूथ पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के संचालन तथा बूथ पर एएमएफ की उपलब्धता का निरीक्षण किया। बूथ -78 की बीएलओ नीलिमा कुमारी तथा बूथ-79 के बीएलओ रेणु देवी से उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी ली। उनके साथ डीएम सुब्रत कुमार सेन, नगर आयुक्त, आयुक्त के सचिव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तिरहुत प्रमंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर तथा बीडीओ मुशहरी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...