भभुआ, जुलाई 14 -- रामपुर प्रखंड स्थित पसाई गांव में पहुंचकर मतदाताओं से किया संवाद समाहरणालय में अफसरों के साथ बैठक कर ली कार्यक्रम की जानकारी भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना प्रमंडलीय आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का सोमवार को जायजा लिया। आयुक्त ने जिले के रामपुर प्रखंड स्थित पसाई गांव में पहुंचकर मतदाताओं के साथ संवाद किया और बीएलओ से प्रगति रिपोर्ट मांगी। इस दौरान आयुक्त ने गांव के मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित कर यह जानकारी प्राप्त की कि उन्हें गणना प्रपत्र प्राप्त हुआ है या नहीं? क्या वह उसे भरकर बीएलओ को जमा कर चुके हैं, इस प्रक्रिया में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है? उन्होंने मतदाताओं से यह भी पूछा कि दस्तावेजों को संलग्न करने में कोई क...