सहरसा, जुलाई 15 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। कोशी प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार ने सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड का दौरा कर मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 68, 69 और 91 का निरीक्षण कर मतदाता सूची से संबंधित सत्यापन कार्यों की गहन जानकारी प्राप्त की। आयुक्त ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। तटबंधों की नियमित निगरानी का निर्देश: कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए श्री कुमार ने तटबंधों की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने संभावित कटाव की आशंका को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने, तथा तटबंधों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक...