बांदा, दिसम्बर 23 -- बांदा। संवाददाता मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। संभागीय परिवहन प्राधिकरण की आपात बैठक को सड़क सुरक्षा बैठक के एजेंडे में सम्मिलित करते हुए बस यूनियन के माध्यम से कोहरे के दृष्टिगत समस्त परमिटधारकों को दिशा-निर्देश दिये जाने को बैठक आयोजित की गई। आयुक्त अजीत कुमार ने शासन के निर्देश बताते हुए कहा कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल की बिक्री न की जाये। बिना हेलमेट सीटबेल्ट का प्रयोग के सरकारी / अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, संस्थाओं में प्रवेश न दिया जाए। हेलमेट सीटबेल्ट के अभियोग में प्रवर्तन कार्यवाही बढ़ायी जाये तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जाये। नशे की हालत में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही...