मुरादाबाद, जनवरी 31 -- मंडलायुक्त सभागार में शुक्रवार को बिजनौर के विदुर ब्रांड उत्पादों का शुभारंभ किया गया। यह ब्रांड महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार में पहचान और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। हस्तनिर्मित टेडी बियर, शहद, आटा, अचार, मसाले, जैविक खाद, सेनिटरी पैड, साबुन, डिटर्जेंट, टमाटर कैचअप सहित विभिन्न उत्पादों का निर्माण किया जाता है। ये सभी उत्पाद राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षित महिला उद्यमियों द्वारा बनाए गए हैं। डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने इस पहल की सराहना की। बोले, विदुर ब्रांड ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...