भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार दोपहर नये प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने आयुक्त कार्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को बाल श्रम रोकने के लिए प्रमंडलीय सभागार में शपथ दिलाई। विभागीय निर्देशानुसार शपथ समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें बाल श्रम कराने वालों की शिकायत के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। तमाम कर्मियों को शपथ दिलायी गयी कि वे घरेलू कार्यों में भी बाल श्रमिकों को नहीं लगाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...