मिर्जापुर, जनवरी 31 -- मिर्जापुर, संवाददाता विंध्याचल मण्डल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मण्डलीय अधिकारी क अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं उद्य¸मियों से परिचय प्राप्त किया। प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के मण्डलीय अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिए। वीएस रोड लोहरा वीयर निर्माण को जोड़ने वाले मार्ग के चौड़ीकरण/नवीनीकरण के लिए मण्डलायुक्त ने अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी सोनभद्र को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने का निर्देश दिए। महायोजना 2031 पर चर्चा के दौरान हनुमान पड़रा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए बैठक कर टीम गठित कर सर्वे ...