बांदा, नवम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता आयुक्त अजीत कुमार ने एसआईआर कार्य एवं स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। तहसील सदर में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। कहा कि बीएलओ स्तर पर कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है, जिस पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए। पर्याप्त मानव संसाधन की तैनाती कर निर्धारित समयावधि में कार्य को पूर्ण कराने को कहा। जनपद हमीरपुर की तहसील राठ स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। दो बीएलओ देवरिषि शर्मा, महेश कुमार की सराहना की। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ का निरीक्षण किया। केंद्र पर शव वाहन उपलब्ध नहीं होने पर तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ठंड से बचाव की पूर्व तैयारी एवं आवश्यक सुविधाओं की निरंतर सुचारु स्थिति बनाए रखने के निर्देश किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...