दुमका, अप्रैल 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने हाल के दिनों में इस प्रमंडल के अलग-अलग हिस्से में ड्रग्स की बिक्री के आए मामलों को संज्ञान में लेकर सभी छह जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा है और ड्रग्स सप्लायरों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें विभिन्न सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के समीप कई वैसे ड्रग्स सप्लायर हैं, जिनके द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच अवैध रूप से ड्रग्स की बिक्री की जा रही है, जिससे छात्र-छात्राएं नशे की चपेट में आ रहे हैं एवं आए दिन विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने अपने-अपने जिलें में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षकों को उड़न दस्ता गठित कर उक्त ड्रग्स सप्लायरों पर सख...