बेगुसराय, अक्टूबर 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्वाचन तैयारियों के क्रम में मटिहानी एवं बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए जीडी कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान बज्रगृह, सीलिंग सेंटर सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त आयुक्त महोदय ने बाजार समिति स्थित ईवीएम कोषांग एवं मतगणना बज्रगृह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के उपरांत जमा होने वाले ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, स्टोरेज प्रक्रिया एवं मतगणना स्थल की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की। सभी अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला, उप विकास आयुक्त सहित अन्य अ...