मुंगेर, जुलाई 12 -- मुंगेर,एक संवाददाता। मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, द्वारा शुक्रवार को प्रमंडलीय कार्यालय कक्ष में नीलाम-पत्र वाद एवं राजस्व न्यायालय से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अपर समाहर्ता एवं जिला नीलाम-पत्र शाखा के नोडल पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक का उद्देश्य प्रमंडल के अंतर्गत लंबित नीलाम-पत्र वादों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा करना और न्यायालय कार्य को अधिक प्रभावी बनाना था। यह बैठक प्रमंडल में नीलाम-पत्र वादों के प्रभावी निष्पादन और न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं गति लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही। बैठक में आयुक्त ने प्रमंडल के सभी जिलों के अपर समाहर्ता एवं नीलम पत्र शाखा के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि, प्रत्येक जिला नीलाम-पत्र शाखा यह सुनिश्चित करे क...