चाईबासा, जनवरी 30 -- चाईबासा। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस के अवसर में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केशरी के नेतृत्व में प्रमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारी और कर्मियों के द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया।मौके पर आयुक्त ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज उन वीरों को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिन हम सबको देश की आजादी में बलिदान देने वाले वीर सपूतों की आदर्श और कर्तव्य को निभाने की प्रेरणा देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...