बांदा, नवम्बर 22 -- बांदा। संवाददाता मंडलायुक्त अजीत कुमार ने पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस के साथ थाना भरतकूप में आयोजित थाना दिवस में प्रतिभाग किया। थाना दिवस के उपरांत मण्डलायुक्त ने बी-पैक्स बिसंडा खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग 50 कृषक खाद वितरण के लिए कतार में खड़े मिले। केंद्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वितरण नियमानुसार किया जा रहा है। आयुक्त ने चेताया कि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी, ओवररेटिंग या टैगिंग जैसी शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वह विकासखंड कार्यालय बिसंडा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। वहां से वह प्राथमिक स्व...