भभुआ, अगस्त 5 -- मुखिया के विरुद्ध सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बरतने का दर्ज कराया गया था परिवाद आयुक्त ने सुनवाई के दौरान डीपीआरओ व अधिवक्ता का पक्ष सुनने के बाद दिया कार्रवाई करने का निर्देश भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने भभुआ प्रखंड की अखलासपुर पंचायत की मुखिया किरण बाला पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अखलासपुर गांव के सुजीत कुमार ने प्रमंडलीय आयुक्त के पास मुखिया के विरुद्ध पीसीसी ढलाई की जगह योजना में पेवर ब्लॉक का प्रयोग करने, अनियमितता बरतने व बिना वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षर तथा कार्यकारिणी पंजी में योजनाओं को फर्जी तरीके से चढ़ाने से संबंधित परिवाद दायर किया है। आयुक्त ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी व उभय पक्ष के विद्वान अधिवक्ता की उपस्थिति में 2 अगस्त को मामले की स...