हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत शुक्रवार को रानीबाग स्थित एनसीसी 79 बटालियन में आयोजित एडवांस लीडरशिप कैम्प में पहुंचे। उन्होंने कैडेट्स को दिए जा रहे प्रशिक्षण और गतिविधियों का निरीक्षण किया। आयुक्त ने कैडेट्स से संवाद कर उन्हें जीवन में सफलता के टिप्स दिए और चुनौतियों से निपटने के लिए अपने अनुभव साझा किए। कैंप में पहुंचने पर आयुक्त को एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश कौशिक ने बताया कि कैंप में उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ से आए कैडेट्स को लीडरशिप, ड्रोन तकनीक, साइबर क्राइम और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...