मुंगेर, मई 1 -- मुंगेर,एक संवाददाता। मुंगेर प्रमंडलीय सभागार में बुधवार को आयुक्त के सचिव अरविंद कुमार के सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक भावपूर्ण विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्र सहित मुंगेर प्रमंडल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क कार्यालय की ओर से किया गया। सेवानिवृत्त सचिव अरविंद कुमार को सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और उनके स्वस्थ, सुखद एवं सफल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वक्ताओं ने श्री कुमार के प्रशासनिक योगदान, कार्य के प्रति समर्पण और विनम्र स्वभाव की सराहना की। वहीं, समारोह के अंत में श्री कुमार ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भावुक क्षणों को ...