सासाराम, जून 2 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता भारतमाला परियोजना के लिए अधिग्रहण किए गए रैयतों को अब दोगुना मुआवजा का भुगतान किया जाएगा। इसको लेकर किसानों में उत्साह है। पिछले दिनों कलेक्ट्रेट में 17 परिवादी रैयतों का सुनवाई प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा की गई थी। जिसके बाद अब 68 किसानों को दोगुना मुआवजा का भुगतान किया जाएगा। मुआवजा कम मिलने के कारण भारतमाला परियोजना से संबंधित 17 किसानों द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त के यहां परिवाद दायर किया था। उनके परिवाद के आधार पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के कोर्ट में बारी-बारी से उक्त किसानों के परिवाद की सुनवाई की थी। उनका आरोप था कि जमीन का सरकारी मूल्य भी नहीं निर्धारित किया गया है। इस कारण अधिकांश किसान मुआवजा लेने से हाथ खड़ा कर दिए थे। लेकिन प्रमंडलीय आयुक्त के जजमेंट आने के बाद क...