लखीसराय, दिसम्बर 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त के दिए गए निर्देशों के आलोक में बुधवार को लखीसराय अनुमंडल कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, प्रभावी क्रियान्वयन एवं विभागीय कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सहकारिता पदाधिकारी सह सहायक निबंधक सहकारिता समितियां, लखीसराय, नगर परिषद लखीसराय/बड़हिया/सूर्यगढ़ा के कार्यपालक पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण पदाधिकारी, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पीएचईडी के ...