बांदा, नवम्बर 23 -- बांदा। संवाददाता आयुक्त अजीत कुमार ने प्रातः 11 बजे तहसील सदर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया। डिजिटाइजेशन कार्य से सम्बंधित कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिला। इसके बाद जिला कॉन्टैक्ट सेंटर का निरीक्षण किया। बताया कि दूरभाष एवं ऑनलाइन माध्यम से अब तक 126 कॉल प्राप्त हुई हैं, जिनका समुचित निस्तारण किया जा रहा है। इसी तरह तहसील पैलानी में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कम प्रगति पर बीएलओ के क्षेत्र में मानव संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए। बबेरू क्षेत्र में दो बीएलओ के वेतन रोकने की कार्यवाही की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...