छपरा, मार्च 19 -- छपरा/ नगरा, नगर प्रतिनिधि/ एसं। सारण प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा ने बुधवार को जिला मुख्यालय से सटे नगरा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय के तीन कर्मी अनुपस्थित पाये गये। मनोज कुमार सहायक प्रशासी पदाधिकारी (प्रधान सहायक), अंचल अमीन संजीत कुमार एवं अजय कुमार यादव अनुपस्थित थे। इस पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए गायब मिले तीनों कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिये जिलाधिकारी अमन समीर को निर्देश दिया है। आयुक्त ने उपस्थिति पंजी के अवलोकन के बाद अतिक्रमण वाद पंजी भी देखी। साथ ही भू-बंदोबस्त पंजी, वासगीत पर्चा पंजी,भू-दान पंजी, भू-संपरिवर्तन पंजी, लोकसभा-विधानसभा प्रश्नोत्तरी पंजी आदि का बारीकी से अवलोकन किया। दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के निष्पादन की भी समीक्षा की गई। दाखिल खारिज एवं प...