मधुबनी, अगस्त 12 -- झंझारपुर। दरभंगा के कमिश्नर के निर्देश पर, एक दो-सदस्यीय टीम ने सोमवार को झंझारपुर में निजी जांच घरों, अल्ट्रासाउंड केंद्रों और निजी अस्पतालों की औचक जांच की। इस टीम में फुलपरास अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राम नरेश चौधरी और मधेपुर पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अफजल अहमद शामिल थे। टीम ने सबसे पहले कोर्ट चौक पर स्थित अंशु अल्ट्रासाउंड की जांच की, जिसके बाद उन्होंने रंजू उदय पैथोलॉजी जांच घर और भगवती स्वास्थ्य सेवा सदन का भी निरीक्षण किया। जांच के दौरान,टीम ने पाया कि भगवती स्वास्थ्य सेवा सदन के सभी दस्तावेज और व्यवस्था संतोषजनक थी। हालांकि, अन्य केंद्रों पर तात्कालिक रूप से कोई वैध कागजात नहीं दिखाए जा सके। डॉ. राम नरेश चौधरी ने इन केंद्रों को 24 घंटे के भीतर सभी आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने का सख्त निर्देश दिया ह...