सहारनपुर, नवम्बर 27 -- संविधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त डॉ रूपेश कुमार द्वारा आयुक्त कार्यालय में एवं डीएम मनीष बंसल द्वारा कलेक्ट्रेट में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। कमिश्नर डॉ रूपेश कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान को 26 नवम्बर को अंगीकृत किए जाने के उपलक्ष्य में इस दिवस को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमारा संविधान सर्वधर्म एवं सर्वसमाज को लेकर चलने वाला है। संविधान के माध्यम से देशवासियों को अधिकार एवं कर्तव्य मिले है। डीएम मनीष बंसल ने कहा कि आईटी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एमवाई जीओवी पोर्टल पर डिजिटल रूप से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कराया जा रहा है। जनपद के समस्त स्कूल और कॉलेज भारत के संविधान को समर्पित विशेष सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिनमें संविधान के अनूठे पहलुओं, संविधान की सभा की भूमिका एवं संव...