रुद्रपुर, नवम्बर 2 -- सितारगंज, संवाददाता। श्री श्याम जन्मोत्सव के पर्व पर श्री श्याम सत्संग मंडल के तत्वावधान में श्री सनातन धर्म मंदिर में बाबा श्याम का अद्भुत व मनमोहक दरबार सजा। जयपुर से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिका किरन शर्मा ने संदेशा आया है कि बाबा आएंगे और पलकों का घर तैयार सांवरे, उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध भजन गायक आलोक श्रीवास्तव ने आया है। जन्मदिन बाबा का हम उत्सव आज मनाएंगे और देखो देखो नजारा खाटू धाम का तुम्हे हैप्पी बर्थडे सांवरिया बाबा के भजनों की अमृतमय वर्षा कर भक्तों को झूमने नाचने पर विवश कर दिया। शनिवार की देर सायं श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर छप्पन भोग का प्रसाद बाबा को लगाया गया। रातभर भक्तजन श्याम बाबा के भजनों में झूमते रहे। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, अग्रवाल महासभा जिलाध्यक्ष महेश मित्तल, शिव कुमार मित्तल, विनय मित्...