नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। महरौली इलाके में दिन दिहाड़े बीच सड़क पर ताबड़तोड फायरिंग कर हत्या करने के मामले में दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। दोनों आरोपी आया नगर गांव के ही रहने वाले हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों हमलावरों की पहले से मृतक अरुण के परिवार से रंजिश चल रही थी। प्रॉपर्टी पर कब्जे और बच्चों के बीच हुए झगड़े से शुरू हुआ विवाद गुरुवार को हत्या का आ पहुंचा। दोनों परिवारों में कई बार झगड़े हो चुके हैं। दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज हैं। अरुण अपने पिता के साथ गुरुवार को झगड़े के एक मामले में साकेत कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के लिए गया था। लौटते समय बदमाशों ने छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास उसकी की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी और मृतक दोनों एक मोहल्ले के हैं। दोनों परिवारों में प्रॉप...