फिरोजाबाद, मई 26 -- उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत निरस्त होने पर पारिवारिक विवाद में ससुरालीजनों ने समझौता करना ही ठीक समझा। इस पर विवाहिता के मायके वाले भी तैयार हो गए। न्यायालय के मीडिएशन के आधार पर रुपये वापस होने पर बात चल रही थी, लेकिन इस दौरान दामाद ने ही बात बिगाड़ दी। उसने भाइयों के साथ मिलकर अपनी पत्नी एवं उसके भाई से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। आजाद खान पुत्र हाजी मोहम्मद इश्त्याक खान निवासी मोहल्ला हुसैनी चौक लोहट्टी ने अपनी बेटी जेबा खान की शादी दो फरवरी 2020 को दान दहेज के साथ मो.मोहसिन खान उर्फ लवी पुत्र मो.आसिम खान निवासी किला बाजार कोतवाली रायबरेली के साथ की थी। दोनों पक्षों में सहमति बनने पर ससुरालीजन 24 मई को शाम पांच बजे समझौता करने के लिए शीतल खां रोड लल्ला पहल...