नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- बाजारों में बढ़ती गहमागहमी और घरों में बनने वाली लंबी-लंबी शॉपिंग लिस्ट इस बात का संकेत दे रही हैं कि त्योहारी सीजन परवान चढ़ रहा है। दीपावली की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। किसी को समय से अपना घर पेंट करवाने की चिंता है, तो कोई पूरे घर का इंटीरियर बदलवाने की सोच रहा है। बाजार में तो होम डेकोर के अनगिनत आइटम आपको मिल ही जाएंगे, लेकिन क्या उस सजावट में आपका निजी अंदाज दिखाई दे पाएगा? असल में मजा तो तब है, जब आप बिना कोई अतिरिक्त खर्च किए अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करें और अपने घर का शानदार मेकओवर कर दें। कैसे होगा यह संभव, आइए जानें:बोल उठेंगी दीवारें आपके घर की दीवारों का रंग पूरे घर के माहौल को बदल सकता है। उदाहरण के लिए गहरे रंग जहां जगह के छोटा होने का आभास करवाते हैं, वहीं हल्के रंग कमरे को बड़ा दिखाने में म...