नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- टेक ब्रैंड Devialet ऑडियो इंडस्ट्री की दुनिया में लग्जरी और इनोवेशन का नाम है। कंपनी ने भारत में अपना नया Devialet Mania Opera Rouge लिमिटेड एडिशन पोर्टेबल स्पीकर लॉन्च कर दिया है। यह स्पीकर सिर्फ एक ऑडियो डिवाइस नहीं, बल्कि एक लग्जरी स्टेटमेंट है, जिसमें 24 कैरेट गोल्ड अलॉय डिटेलिंग दी गई है। इसकी खूबसूरत डिजाइन, एडवांस ऑडियो टेक्नोलॉजी और प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी इसे बाकी सभी पोर्टेबल स्पीकर से अलग बनाती है। स्पीकर Devialet और Paris National Opera की पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। इसका डिजाइन Palais Garnier से इंस्पायर्ड है, जो फ्रांस का ऐतिहासिक ओपेरा हाउस है। स्पीकर का पूरा बॉडी फिनिश गहरे गार्नेट रेड रंग में है, जबकि इसका हैंडल और वूफर बर्गंडी टोन में दिए गए हैं। इसका फ्रेम 24 कैरेट गोल्ड अलॉय से कोट किया गया...