अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अनूपशहर रोड स्थित आयशा तरीन स्कूल में में छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट की घटना की गुरूवार को स्कूल की अनुशासन कमेटी ने जांच की। जांच रिपोर्ट स्कूल प्रबंधन की ओर से एसएसपी को भेजी गई है। वहीं निलंबित किए गए छात्र व उनके अभिभावक स्कूल नहीं पहुंचे। कांग्रेस नेता असद फारूक ने कहा है आयशा तरीन मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सुबुही खान का आरोप निराधार है उन्होंने ही छात्रों के झगड़े के विवाद को तूल दिया। अगर प्रधानाचार्य चाहती जिन बच्चों ने स्कूल के अंदर हमारे बच्चों के साथ मारपीट की। तभी उनके खिलाफ कार्रवाई करतीं या आभिभावकों को आश्वासन देतीं तो हम सीसीटीवी के माध्यम से जांच कर जिन बच्चों ने इस तरह की घटना घटित की है उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे। प्रधानाचार्य का यह आरोप कि वहां प...