वाराणसी, नवम्बर 24 -- हरहुआ (वाराणसी), हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक के आयर बी पैक्स पर इस वर्ष धान क्रय केंद्र न बनाने से किसान परेशान हैं। विगत वर्षों में यहां केंद्र बनाया जाता था। इस बार आयर का नाम केंद्र की सूची में न होने से किसानों में आक्रोश है। सोमवार किसान धान बेचने के लिए केंद्र पहुंचे तो तो मायूस हाथ लगी। किसानों का कहना है कि आयर क्रय केन्द्र भोजूबीर सिंधोरा मार्ग पर स्थित है जिससे लोग आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। किसानों में सेमरी के अमरनाथ सिंह, राधेश्याम सिंह, कैलाश सिंह, सुभाष सिंह, औरा गाव के त्रिभुवन चौबे, ज्ञानचंद्र तिवारी, मुर्दहा के कृष्णा सिंह, कृष्ण मुरारी चौबे, राधेश्याम चौबे, नगीना सिंह, कैलाश चौहान पलिया सम्भूपूर, खरपत्तू यादव पुआरी खुर्द, संतराम यादव अटेसुआ, अरविंद सिंह, कन्हैया पटेल, गोपाल सिंह, अरुण कुमार सिंह आद...