गया, दिसम्बर 15 -- स्वामी राघवेन्द्राचार्य त्रिदण्डी आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में आयुर्व प्रवेशिका ट्रांजिशनल करिकुलम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ उद्घाटन सत्र के साथ हुआ। इसमें आयर्वेद की समृद्ध परंपरा, उसके वैज्ञानिक आधार एवं समकालीन स्वास्थ्य परिदृश्य में उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। उद्घाटन के मौके पर बतौत मुख्य अतिथि प्रो. सेवानिवृत्त प्राचार्य व निर्देशक (एमयूएसएच) ने विद्यार्थियों को आयुर्वेद के मूल सिद्धांत नाड़ी व मर्म विज्ञान और समग्र समग्र स्वास्थ्य दृष्टिकोण के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को अनुशासन, साधना व नैतिक मूल्यों के करने का संदेश दिया। महाविद्यालय सचिव स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार...