काशीपुर, जून 22 -- काशीपुर। आयरलैंड के कॉर्क शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए वह रवाना हो चुके हैं। भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के नेतृत्व में एक छह सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल आयरलैंड के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हो चुका है। इसमें विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, विधायक अरविंदर सिंह, विधायक गुरवीर सिंह, नरेंद्र सिंह रैना, तरुण चुघ शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के समक्ष भारत का पक्ष और सांस्कृतिक पहचान प्रस्तुत करेंगे। इस यात्रा को लेकर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश की जनता का आभार व्...