नई दिल्ली, अगस्त 9 -- आयरलैंड वुमेंस टीम ने पाकिस्तान को सन्न करते हुए लगातार दूसरे T20I में धूल चटाई। बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों के सामने जीत के लिए 169 रनों का टारगेट रखा था। इस रनचेज में आयरलैंड ने कांटे की टक्कर दी, आखिरी गेंद पर टीम को 4 रनों की दरकार थी, तब सादिया इकबाल ने छक्का लगाकर टीम को ना सिर्फ जीत दिलाई, बल्कि सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई। यह लगातार दूसरा मौका है जब आयरलैंड की टीम पाकिस्तान को T20I सीरीज में मात देने में कामयाब रही हो। वहीं अभी तक दोनों टीमों के बीच खेली गई 5 सीरीज में आयरलैंड ने तीसरी बार पाकिस्तान को धोया है। यह भी पढ़ें- NZ ने मचाई खलबली, 39 साल बाद हिलाई रिकॉर्ड बुक; ऐसा करने वाली बनी तीसरी टीमIRE vs PAK वुमेंस T20I सीरीज में...