एडिलेड, जुलाई 23 -- ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में 19 जुलाई की रात को एक 23 वर्षीय भारतीय छात्र, चरणप्रीत सिंह पर नस्लीय हमले की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह हमला पांच लोगों के एक ग्रुप ने किया। इन लोगों ने चरणप्रीत पर भारतीय होने के नाते नस्लीय गालियां दीं और फिर बेरहमी से पीटा, जिसके चलते उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। भारतीय छात्र के सिर पर भी चोट लगी है और चेहरे की हड्डियां तक टूट गईं। इस घटना ने ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा की हैं और भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया है। इससे पहले आयरलैंड में भी एक भारतीय नागरिक को बुरी तरह पीटा गया जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र के साथ मारपीट की घटना शनिवार रात लगभग 9:22 बजे एडिलेड के किंटोर एवेन्यू के पास ...