नई दिल्ली, जनवरी 30 -- आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने यूएई के खिलाफ पहले टी20 मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रचा। रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ अब वह T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह पॉल स्टर्लिंग के T20I करियर का 160वां मैच था। वहीं 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद 'क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट' टी20 को अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा ने अपने करियर में 159 मैच खेले थे। T20I क्रिकेट के इतिहास में अभी तक सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों ने 150 से अधिक मैच खेले हैं। टॉप-3 में दो नाम आयरलैंड से हैं। यह भी पढ़ें- डिकॉक ने की रोहित शर्मा की बराबरी, एक टी20 पारी में किसने जड़े सबसे ज्यादा SIX? पॉल स्टर्लिंग और रोहित शर्मा के अलावा T20I में 150 से अधिक मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी जॉर्ज डॉकरेल हैं, उन्होंने अभी तक आयरलैंड...