रामपुर, जून 22 -- उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि और कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख को एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया। विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भेजी गई सूचना के अनुसार बलदेव सिंह औलख 21 जून को दिल्ली से रवाना होकर आयरलैंड के कॉर्क शहर में 23 जून को आयोजित 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी करेंगे। जिनके साथ सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...