लातेहार, नवम्बर 19 -- लातेहार, प्रतिनिधि। कांग्रेस जिला कार्यालय में बुधवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कामेश्वर यादव ने की। उन्होंने इंदिरा गांधी के राजनीतिक जीवन, संघर्ष और देशहित में लिए गए साहसिक फैसलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदिरा जी ने भारत को नई ऊंचाई देने का काम किया। उनके कार्यकाल में देश ने न केवल विकास की रफ्तार पकड़ी, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की छवि मजबूत हुई। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व में ही पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे और बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में...