अररिया, अक्टूबर 13 -- भरगामा प्रखंड क्षेत्र के पैकपार वार्ड संख्या 11 की है रहने वाला भरगामा, निज संवाददाता भरगामा प्रखंड क्षेत्र के पैकपार वार्ड संख्या 11 निवासी सुरेश कुमार सिंह और रेणु सिंह की छोटी पुत्री स्वाति सिंह ने दक्षिण कोरिया में आयोजित आयरन मैन ट्रायथलान प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का ही नाम नहीं भरगामा का भी नाम रोशन कर दिया है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कार्यरत रहे सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन अक्टूबर को उनकी बेटी स्वाति दक्षिण कोरिया के गुरये शहर में आयोजित आयरनमैन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में स्वाति ने स्वर्ण पदक जीतकर पहली भारतीय महिला विजेता बनने का इतिहास रच दिया। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता पर पूरे प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। बताया कि परिवार के सहयोग से स्वाति ने वह कर दिखाया जो बहुत कम लोग ...