नई दिल्ली, अगस्त 10 -- Bollywood Kissa: साल 2012 में आई राजामौली की फिल्म 'मक्खी' सुपरहिट रही थी। फिल्म में किच्चा सुदीप, सामंथा रूथ प्रभु और आदित्य ने लीड रोल प्ले किए थे। फिल्म का निर्देशन 'बाहुबली' फेम निर्देशक एस.एस. राजामौली ने किया था। फिल्म बनाते वक्त राजामौली के सामने एक बड़ी चुनौती यह थी कि मक्खी वाले अवतार में फिल्म के हीरो को किस तरह दिखाया जाए। इसके लिए उनके पास कई सारे विकल्प थे, लेकिन जिस पर सबसे ज्यादा जोर था, वो काफी हद तक मार्वल फिल्मों के आयन मैन से मेल खाता है।आयरन मैन की तरह नजर आती मक्खी मार्वल फिल्मों के सुपरहीरो आयरन मैन को जिस तरह सुपरहीरो अवतार में दिखाया जाता है, शुरू में राजामौली भी अपने हीरो को उसी तरह दिखाने का सोच रहे थे, लेकिन फाइनली उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी के घोड़े दौड़ाए और तय किया कि वह अपने हीरो को मक्...