रांची, दिसम्बर 4 -- रांची, संवाददाता। सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में गुरुवार को डीआरसीएचओ डॉ असीम कुमार मांझी की अध्यक्षता में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीआरसीएचओ डॉ असीम कुमार मांझी ने बताया कि हमारे राज्य में एनीमिया एक गंभीर जन स्वास्थ्य चुनौती है। आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया के कारण बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है, इसीलिए समय पर सभी बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड की टैबलेट दी जानी जरूरी है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण सिंह ने स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध कराए गए आयरन ब्लू और पिंक टैबलेट के बारे में जानकारी दी। बताया कि राज्य भर में तकरीबन 67 प्रतिशत बच्चे और 55 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं एनीमिया से ग्रसित हैं। आयरन टैबलेट लेने...