गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महेवा मंडी में रंगे हुए होने की आशंका में पकड़े गए दो ट्रक आलू की रिपोर्ट असुरक्षित आई है। इसे पेंट में इस्तेमाल होने वाले रसायन (आयरन आक्साइड) से रंगा गया था। जानकारों के अनुसार इस तरह के आलू का इस्तेमाल लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। सीज किए गए दोनों ट्रकों में 200 बोरी आलू थे, जिसे अब नष्ट कराया जाएगा। यह आलू फर्रुखाबाद और कानपुर से मंगाया गया था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने व्यापारियों की सुपुर्दगी में आलू सीज कर दिया था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पांच अक्टूबर को महेवा मंडी में ट्रकों पर लदे आलू की जांच की, तो प्रथम दृष्टया उसमें केमिकल होने की आशंका मिली। आलू को पानी में डालते ही पानी का रंग लाल हो गया था। माना गया कि खराब आलू को ताजा दिखाकर अधिक कीमत पर बेचने के लिए केमिक...